जमशेदपुर, जनवरी 30 -- मानगो पुलिस ने मुंशी मोहल्ला के गुरुद्वारा रोड पर 19 जनवरी को हुए संतोष सिंह की हत्या में गिरफ्तार पांच आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस को घनश्याम सिंह की तलाश है। घनश्याम सिंह बासुकीनाथ में मारे गए अमरनाथ सिंह का करीबी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घनश्याम ने ही हथियार मुहैया कराए थे। जेल जाने वालों में रोहित दीक्षित, शुभम कुमार, विमल गोप, विवेक तिवारी, अंकित शर्मा शामिल हैं। वहीं, इनके पास से एक देसी कट्टा, पिस्टल, कारतूस और स्कूटी बरामद किए गए हैं। बुधवार को अपने कार्यालय स्थित सभागार में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोहित दीक्षित के पिता पशुपतिनाथ उर्फ डब्बू दीक्षित की 2014 में हत्या कर दी गई थी। रोहित ने पिता का बदला लेने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया ह...