जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जवाहर नगर रोड नंबर-15 स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का 150 हॉर्स पावर का दूसरा मोटर पंप सोमवार को चालू कर दिया गया। इससे पूर्व एक 150 एचपी का पंप पहले से चालू था। दोनों मोटर पंप के निर्बाध रूप से चलने से अब मानगो क्षेत्र में सुचारू जलापूर्ति संभव हो सकेगी। उलीडीह मंडल के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत ने नारियल फोड़कर मोटर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मानगो के पेयजल संकट को दूर करने में विधायक सरयू राय की लगातार पहल रंग लाई है। बता दें कि इंटकवेल में 350 एचपी का मोटर पंप भी फिट किया जा रहा है, जिसे जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इसके शुरू होते ही मानगो क्षेत्र की जलापूर्ति सुदृढ़ हो जाएगी। मौके पर पेयजल स्वच्छता विभाग के कर्मचारी प्रह्लाद मिश्रा, अर्जुन साही, टुनटुन सिंह, बाबू खान समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...