जमशेदपुर, अगस्त 20 -- मानगो छोटा पुल पर मंगलवार दोपहर एक ब्राउन शुगर एडिक्ट युवक ने बीच सड़क पर राहगीर से जबरन पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर नशेड़ी ने अचानक पत्थर उठाकर राहगीरों पर हमला करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले एक राह चलते शख्स से पैसे छीने। जब अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग दहशत में आ गए और किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने पुल पर काफी देर तक उत्पात मचाया। उसकी हरकतों से आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोग भयभीत हो गए। सूचना पाकर मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को काबू में किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ब्राउन शुगर का आदी है और उसके खिलाफ आगे की ...