जमशेदपुर, अगस्त 10 -- मानगो चौक पर शनिवार रात करीब 10 बजे अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बाइक से गुजर रहे चार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और आंशिक रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार आगे बढ़ते हुए गोलचक्कर के पास बने लोहे के बैरियर से टकराकर रुक गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार अधिक थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। पहले उसने एक-एक कर चार अलग-अलग बाइक को चपेट में लिया और फिर बेरियर से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर लगते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और भीड़ जुट गई। घटना के बाद लोगों ने घायलों को तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के कारण मानगो चौक और आसपास के इलाकों म...