जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- जमशेदपुर।मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-13 डी में राशन दुकानदार अबू सन्ना उर्फ बब्बू को गोली मारने के मामले में अब जांच एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। पुलिस इस कांड के मुख्य आरोपी वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियारों की सप्लाई चेन और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि वसीम को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है, लेकिन अब उसे रिमांड पर लेकर घटना की पूरी साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका का खुलासा किया जाएगा। वसीम के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस को शक है कि इस फायरिंग में किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता हो सकती है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, वसीम के रिमांड पर आने के बाद यह पता लगाया जाएगा कि फायरिंग म...