जमशेदपुर, अगस्त 30 -- जमशेदपुर । सिविल सर्जन पुर्वी-सिंहभूम के निर्देशानुसार शहरी स्वास्थ्य मिशन, जमशेदपुर के द्वारा मदरसा ज़ियाया दारुल कीरत, मानगो में एक स्पेशल आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। कैंप में सभी मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें बीपी जांच, शुगर जांच और अन्य आवश्यक चिकित्सा जांच शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, मरीजों को मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।कैंप में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। जिससे वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके।इस आयोजन में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिनके प्रयासों से 250 मरीजों ने कैंप में भाग लिया । कैंप में डॉ. आदिल ...