जमशेदपुर, अप्रैल 25 -- शहर में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। मानगो के कई इलाकों में जलसंकट है। इससे करीब 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। स्थिति को देखते हुए मानगो नगर निगम ने 10 से अधिक मोहल्लों में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति शुरू की है। प्रभावित क्षेत्रों में श्यामनगर, शंकोसाई, केष्टोनगर, बागानशाही, रामनगर, बालीगुमा बागान एरिया, लक्ष्मण नगर, सुखना बस्ती, शांतिनगर और उलीडीह शामिल हैं, जहां पाइपलाइन से जलापूर्ति या तो पूरी तरह बंद है या बाधित है। इन इलाकों के लोग कई दिनों से पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। चार टैंकरों से हो रही जलापूर्ति मानगो नगर निगम ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राहत पहुंचाने के लिए चार टैंकरों के जरिए आपातकालीन जलापूर्ति की व्यवस्...