जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के शंकोसाई इलाके में हुई मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम राकेश और परवीन बताए गए हैं। दोनों आरोपी शंकोसाई के ही रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले शंकोसाई में एक व्यक्ति के घर से मोबाइल फोन चोरी हो गया था। घटना के बाद पीड़ित ने मानगो थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात इलाके में छापेमारी की। इसी दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में शामिल ...