जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर। डिमना रोड स्थित पुराने अंचल कार्यालय, मानगो के पास मंगलवार को एक बड़े अजगर सांप के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सांप को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही स्नैक सेवर टीम के दो सदस्य मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ लिया। टीम ने बताया कि सांप पूरी तरह सुरक्षित था। पकड़ने के बाद उसे प्राकृतिक आवास में लौटाते हुए दलमा जंगल में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई के लिए स्नैक सेवर टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...