जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की अनियमितता से लोग परेशान हैं। यहां के पांच हजार से अधिक लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। कम प्रेशर, पाइप फटने और तकनीकी खामियों के कारण जलापूर्ति सामान्य नहीं हो पा रही है। हाल ही में स्थानीय विधायक सरयू राय ने उपायुक्त को पत्र लिखकर असंतोष जताया है। सचिव स्तर के हस्तक्षेप से इंटेक वेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नई मोटरें लगाई गईं, लेकिन इनका संचालन नियमानुसार नहीं हो पा रहा। कई इलाकों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। दुर्गा पूजा के समय जलापूर्ति बाधित नहीं करने की घोषणा हुई थी, फिर भी मानगो-उलीडीह, अखाड़ा गली, लक्ष्मीनगर, गौड़ बस्ती, रामकृष्ण कॉलोनी, बिरसा पथ, न्यू उलीडीह, जाकिरनगर, बगान शाही और समता नगर जैसे इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप रही। Rs.125 करोड़ की यह महात्वाकांक्षी ...