जमशेदपुर, फरवरी 26 -- मानगो बाजार (हाट) के दुकानदारों ने बाजार समिति के पणन सचिव की शिकायत मंगलवार को उपायुक्त और धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी से की। उन्होंने आरोप लगाया कि पणन सचिव उन्हें आये दिन नोटिस देकर परेशान कर रहे हैं। उन्होंने उन पर भयादोहन करने का आरोप लगाया। उन्होंने पणन सचिव की कार्रवाई का विरोध किया है। दुकानदार नवगठित मानगो बाजार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की अगुवाई में दोनों अधिकारियों से मिले। अधिकारियों से मिलने वाले दुकानदारों में प्रमोद कुमार मिश्रा, राज नारायण पटवा, उत्तम कुमार गुप्ता, उदय गुप्ता, दीपक सिंह, प्रभात सिंह, राजेंद्र साव, दिलीप जी, साजिद, केसरी आदि लोग शामिल थे। मानगो हाट के 142 दुकानदारों को बाजार समिति की ओर से दिसंबर में नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में दुकानदारों को अतिक्रमणकारी बताया गया ...