जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- मानगो ओल्ड सुभाष कॉलोनी स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर गुरुवार तड़के चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता काकुली दास, पति सारथो दास ने इस संबंध में ओल्डीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उलीडीह थाना में 11 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार, चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और कीमती सामान समेट ले गए। चोरी गए सामान में इलेक्ट्रिक मोटर, गीजर, काँसा-पीतल के बर्तन, कपड़े, दरवाजे-खिड़की की ग्रिल, 5 केवी का स्टेबलाइजर, पुराना डीवीडी प्लेयर और वाहन के पुराने पार्ट्स शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच की जिम्मेदारी सहायक अवर निरीक्षक नागवंत पासवान को सौंपी है। पुलिस अब आसपास के इलाके की छानब...