जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- मानगो हाइवे स्थित आई ऑन डिजिटल जोन में सोमवार को रेलवे पारा मेडिकल कर्मचारी पद की बहाली परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्र में स्थानीय पुलिस के अलावा टाटानगर आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान भी मुस्तैद थे। बताया जाता है कि कंप्यूटर आधारित बहाली परीक्षा के तीन पालियों में 1,200 से ज्यादा अभ्यर्थियों को भाग लेना था, लेकिन परीक्षा में करीब 600 अभ्यर्थी शामिल हुए। रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित इस बहाली परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल तक चलेगा। गौरतलब है कि मुगलसराय में रेलवे बहाली परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा के मामले को देखते हुए सोमवार को जमशेदपुर के परीक्षा केंद्र में निगरानी को बढ़ा दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...