जमशेदपुर, जून 27 -- जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह एवं मानगो थाना समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को बालीगुमा स्थित साई रेजिडेंसी में आयोजित की गई। बैठक में जद (यू) जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू और महानगर अध्यक्ष अजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रत्येक रविवार को चल रहे संपर्क समस्या समाधान अभियान की समीक्षा की गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामने आई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र की जटिल समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाएगा। जदयू प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उपनगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। पार्टी नेताओं ने मानगो की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई। विशेष रूप से डिमना रोड पर नजदीकी स्थानों पर स्थापित चेकिंग प्वाइंट से आम जनता को हो रही परेश...