जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को मानगो की पानी, बिजली और यातायात समस्या को लेकर नगर निगम, पथ निर्माण विभाग, जेबीवीएनएल और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। राय ने कुंवर बस्ती नदी किनारे इंटकवेल का भी निरीक्षण किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा तक मानगो फ्लाईओवर और एनएच-33 ऊपरी पथ पर भारी मशीनों (क्रेन, जेसीबी आदि) का परिचालन रोक दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इंटकवेल में नया मोटर और विद्युत पैनल का काम आज रात तक हर हाल में पूरा हो। साथ ही बिजली विभाग मानगो क्षेत्र में अब शटडाउन न ले। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अनुभवी पुलिसकर्मियों की पर्याप्त तैनाती भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि लगातार नागरिक पानी और बिजली संकट की शिकायत कर रहे हैं, जबकि पूजा के समय श्रद्धालुओं...