जमशेदपुर, फरवरी 19 -- मानगो नगर निगम के इलाके में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जेएनएसी कार्यालय में उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बैठक की। खराब पड़े सफाई टिपर वाहनों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उपनगर आयुक्त ने पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी को ड्यूटी पर तैनात करते हुए सफाई कार्यों को करने का निर्देश दिया। सफाई संवेदक क्यूब कंपनी एवं अन्य संवेदकों को साफ-सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फॉगिंग व अन्य कार्यों को करने का सख्त निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...