जमशेदपुर, फरवरी 17 -- मानगो थाना क्षेत्र के सुंदरवन फेज 2 के पास झाड़ियों में रविवार दोपहर एक नर कंकाल मिला। स्थानीय लोगों ने नर कंकाल देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। नर कंकाल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दो से तीन साल पुराना है। पुलिस ने पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसकी डीएनए जांच कराई जाएगी। मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि कुछ बच्चे क्षेत्र में फुटबॉल खेल रहे थे। खेलने के दौरान फुटबॉल झाड़ियों में चला गया। बॉल को लाने गए बच्चों ने नरकंकाल को देखा और इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि नर कंकाल क्षेत्र में घूमने वाले विक्षिप्त का है। पूछताछ में पता चला कि वह अक्सर क्षेत्र में घूमता था। प्रारंभिक जांच...