जमशेदपुर, मार्च 10 -- मानगो जलापूर्ति योजना का मोटर जलने के कारण रविवार को दूसरे दिन भी सुकना बस्ती, संजय पथ और खड़िया बस्ती में जलापूर्ति ठप रही। इस दौरान निगम की ओर से टैंकर से जलापूर्ति की गई। निगम तीन टैंकर से बस्तियों में जलापूर्ति कर रहा है। निगम की तरफ से संभावना जताई गई कि सोमवार तक मोटर ठीक होने के बाद जलापूर्ति शुरू की जाएगी। जलापूर्ति ठप होने से करीब छह हजार की आबादी को परेशानी हो रही है। जल संकट की वजह से आमलोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। रविवार को अवकाश होने के कारण मोटर की मरम्मत नहीं हो सकी। विभाग ने सोमवार को हर हाल में मरम्मत कर जलापूर्ति का दावा किया है। मानगो जलापूर्ति जोन नंबर-3 के जलमीनार की 5 मार्च को मरम्मत की गई, लेकिन 8 मार्च को मोटर जल गया। ओवरलोड होने या ठीक से मरम्मत नहीं होने के कारण दोबारा समस्या होने क...