जमशेदपुर, अगस्त 12 -- झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने मानगो ब्रिज के पास दुर्गा मंडप में भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस का 117वां बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने भाग लेते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को खुदीराम बोस के त्याग और बलिदान की प्रेरणादायक गाथा सुनाई। नीरज सिंह ने बताया कि मात्र 18 वर्ष की उम्र में खुदीराम बोस ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति दी। 1908 में मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड की हत्या के प्रयास में वे गिरफ्तार हुए और 11 अगस्त को हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उनकी यह वीरता भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।...