बोकारो, अगस्त 11 -- बोकारो , प्रतिनिधि। तुपकाडीह से सटे चास प्रखंड के मानगो चौक स्थित झामुमो ऑफिस में रविवार को दिवंगत दिशोम गुरु सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। झारखंडी सेना के जिलाध्यक्ष मंतोष सोरेन और बीरबल किस्कू ने कहा कि गुरुजी के निधन से राज्य की जनता दुखी हैं। मानगो ऑफिस उन्हीं की देन है। समय मिलने पर वे यहां आते थे। हम सब उन्हें नमन करते हैं। मौके पर एस चौधरी,पंसस सुखराम सोरेन ,श्याम केवट ,अम्बिका केवट ,सुंदर केवट ,रामलाल टुडू ,मोहिउद्दीन अंसारी,राजेश महली व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...