जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। मानगो के ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी आदित्य महतो की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के नेटवर्क को खंगाल रही है। शुरुआती जांच में मुख्य आरोपी करन कुमार बास्के की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जबकि उसके एक सहयोगी की पहचान पुलिस जल्द करने का दावा कर रही है। सूत्रों के अनुसार, घटना 2 से 18 अक्तूबर 2024 के बीच की है। इस दौरान आरोपियों ने विभिन्न नंबरों व सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग कर पीड़ित को विश्वास में लिया और किस्त में रकम निकलवा ली। पुलिस ने कॉल डिटेल, लेनदेन के डिजिटल ट्रेल और व्हाट्सऐप चैट की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़ित से संपर्क किए गए कुछ मोबाइल नंबर झारखंड से बाहर के हैं, जिससे आशंका है कि ठगी...