जमशेदपुर, जून 30 -- जमशेदपुर। मानगो उलीडीह स्थित खनका रोड में तेज बारिश के बाद एक बिजली का पोल गिर जाने से पूरे इलाके में बिजली के साथ-साथ आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासी भारी बारिश के चलते जलभराव और गीली सड़कों के कारण पहले से परेशान हैं, वहीं अब गिरे हुए बिजली के पोल और बिजली प्रवाहित तारों के कारण किसी बड़ी दुर्घटना का डर लोगों को लगातार सता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...