जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- स्वर्णरेखा नदी पर पुल और मानगो व आजादबस्ती की ओर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को गति देने के लिए 25 नवंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक बड़े पैमाने पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। फ्लाईओवर के आजाद बस्ती डाउन रैंप के निर्माण के दौरान वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस ने नए रूट जारी किए हैं। नए आदेश के अनुसार, मानगो चौक से पारडीह चौक के बीच भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं पारडीह चौक से मानगो चौक या ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर आने वाले बड़े वाहनों को डिमना चौक की ओर डायवर्ट किया गया है।स्कूल समय को ध्यान में रखते हुए बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक तक स्कूल बस और स्कूल वैन को सुबह 6 से 8 बजे तक आने की अनुमति दी गई है। इस अवधि में मानगो चौक से पारडीह रोड की ओर जाने वाले सभी वाहनों का...