जमशेदपुर, फरवरी 14 -- जमशेदपुर। मानगो अंचल ने आमलोगों की सुविधा के लिए पंचायतवार शिविर शुरू किया है। इसकी शुरुआत गुरुवार से हुई। पहले दिन दलदली पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। शिविर में म्यूटेशन, उत्तराधिकारी नामांतरण, परिशोधन, सीमांकन आदि से संबंधित आवेदन लिए गए। अगला शिविर 15 को और 17 को देवघर बेलाजुड़ी पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। दूसरी ओर, 20, 24 और 27 फरवरी को मानगो तहसील कचहरी में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के लिए अलग-अलग पंचायत सचिवों को दायित्व सौंपा गया है। मामले में सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आमलोगों की समस्या को देखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है। चूंकि इस तरह के मामले अधिक आते हैं, इसलिए इस पर ध्यान दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...