रामपुर, नवम्बर 10 -- मानक से कम राशन देने के आरोप में पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। रविवार को क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर निवासी विनीत गंगवार ने एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया को शिकायती पत्र में लिखा कि वह राशन लेने के लिए गांव स्थित कोटा डीलर की दुकान पर गया तो डीलर ने एक किलो कम राशन दिया।आरोप है कि जब उसने पूरा राशन देने के लिए कहा तो कोटा डीलर भड़क गया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा। उससे बोला कि तेरी नेतागिरी निकाल दूंगा। कम राशन मिल रहा है उतना ही ले। इतना भी नहीं दूंगा।आरोप है कि कोटा डीलर ग्रामीणों को मानक से कम राशन देता है। पूरा राशन मांगने पर गलियां देते हुए अभद्र व्यवहार करता है।उन्होंने कोटा डीलर पर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...