शाहजहांपुर, दिसम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जनपद के आलिया स्तर के मदरसों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने साफ कहा है कि मुंशी, मौलवी और आलिम 2026 परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम मानक के अनुसार परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाने वाले मदरसों की मान्यता प्रत्याहारित की जा सकती है। विभाग की इस चेतावनी के बाद जिले के मदरसा संचालकों में हलचल बढ़ गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि परिषद की ओर से संचालित परीक्षाओं के लिए अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई है। इसके बावजूद कई मदरसे फॉर्म भरवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं, जो विभागीय आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मदरसा कम से कम 3...