प्रयागराज, जुलाई 7 -- स्कूली वाहनों के फिटनेस खत्म होने पर आरटीओ ने वाहन मालिकों को नोटिस भेजा था, लेकिन उसके बाद भी लापरवाही सामने आ रही है। एक साल पहले खत्म हो चुके फिटनेस के बाद भी स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर गाड़ियां चला रहे थे। सोमवार को आरटीओ ने अभियान चलाकर ऐसी तीन गाड़ियां सीज कर दीं। वहीं 27 वाहनों का चालान किया। यात्री कर अधिकारी केकी मिश्रा ने सोमवार को ज्वाला देवी इंटर कॉलेज की एक गाड़ी का चालान किया। इस वाहन का फिटनेस एक साल पहले खत्म हो चुका था। वहीं दूसरी टवेरा गाड़ी की बनावट में छेड़छाड़ की गई थी। ज्यादा बच्चों को गाड़ी में बैठाने के लिए अलग से सीट बनाया था। गाड़ी में 10 की जगह 12 बच्चे बैठे थे। निजी वाहन के पास परमिट भी नहीं था। ऐसे में इस गाड़ी का भी चालान कर दिया। एआरटीओ राजीव कुमार ने बताया कि एआरटीओ आनंदराव, ...