बहराइच, जुलाई 2 -- विशेश्वरगंज बहराइच। सड़क किनारे खोदे गए गढ्ढों में डूबकर हुई तीन बच्चों की मौत में हर दर्जे की लापरवाही सामने आई है। सड़क निर्माण के लिए मानकों का इस्तेमाल नहीं किया गया। 10 फुट से अधिक गहराई से मिट्टी निकाल ली गई। मिट्टी निकालने में न तो बहराई और न ही चौड़ाई देखी गई। बेतरतीब खोदाई करके मिट्टी निकाल लिया गया। दरअसल घटना के बाद मंगलवार दोपहर थाना क्षेत्र के बड़ानिजाम के सुजानडीह गांव में एक गहरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। गढ्ढे की गहराई नापी गई। ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है। उधर पूरे मामले में छानबीन की जा रही हे कि किस आधार पर ठेकेदार ने मिट्टी का खनन इस तरह किया है। पयागपुर के तहसीलदार रविकांत द्विवेदी, खनन अधिकारी ...