गाजीपुर, अगस्त 1 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत दुर्खुशी में साढ़े पांच लाख की लागत से 180 मीटर निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग निर्माण में मानक विहीन ईट लगाने का आरोप लगाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव सहित ब्लाक का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आ रहा है। मनमाने ढंग से सड़क को बिना सड़क को ऊंचा किए ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे निर्माण के बाद सड़क पर जलजमाव हो जायेगा। ग्रामीणों ने बीडीओ मरदह सहित डीएम को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की चेतावनी दी। इस अवसर पर आशुतोष यादव, सतेन्द्र, जयप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार, राहुल, राकेश, विनोद, अभय, पवन, प्रिंस आदि रहे। इस संबंध में बीडीओ मरदह कौस्तुभमणी पाठक ने बतायाकि सचिव को मौके पर भेज कर जांच करवाया जाएगा।...