अंबेडकर नगर, जून 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में संचालित डिजिटल लाइब्रेरी (ई पुस्तकालय) की एक बार फिर से जांच शुरू की जा रही है। अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने लंबी चौड़ी टीम बनाकर जिले भर के डिजिटल लाइब्रेरी की जांच के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में डिजिटल लाइब्रेरी में आग लगने की घटना के बाद उस समय जिले में भी तेजी से बेसमेंट और बिना नियम कानून के चल रहे डिजिटल लाइब्रेरी की जांच की गई थी। चेतावनी भी दी गई लेकिन इसके बाद भी इस जिले में तमाम ऐसी डिजिटल लाइब्रेरी संचालित है जो निर्धारित मानकों का पालन नहीं करती हैं। इसको देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने डीआईओएस को पत्र लिखकर जिले में संचालित डिजिटल लाइब्रेरी की पुस्तकालय में सुविधाओं की जांच रिपोर्ट मांगी है। जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक प...