कन्नौज, नवम्बर 3 -- कन्नौज,संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही मानकविहीन दवाओं पर सवाल उठने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच में एक दवा की गुणवत्ता मानक से कम पाए जाने के बाद अब औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह सख्त रुख अपनाए हुए हैं। विभाग ने न केवल संबंधित अस्पताल से स्पष्टीकरण मांगा है, बल्कि अब अन्य अस्पतालों में भी दवाओं की गुणवत्ता की गहन जांच कराने की तैयारी शुरू कर दी है। अब मानक में फेल मिली दवा की आपूर्ति से संबंधित रिकार्ड वेयर हाउस से मांगे गए हैं। औषधि निरीक्षक डॉ. परमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि निदेशालय की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में जिले के कई अस्पतालों में औचक निर...