देवरिया, मई 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। मिलावटी खोरी आज आम समस्या बन चुकी है। इसके चलते लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है। साथ ही पोषक तत्वों की कमी भी हो रही है। मिलावट के चलते कई बार लोगों के जान पर बन आती है। इसके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार अभियान संचालित करता रहा है। एक वर्ष में मानक विहीन खाद्य पदार्थ बेचने पर जिले के 67 व्यापारियों पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है। वहीं खाद्य पदार्थ का नमूना लेने से मना करने पर व्यापारी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लग जाता है। खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटी खोरी के विरुद्ध लगातार अभियान संचालित करता रहता है। आम दिनों के अलावा तीज त्यौहारों पर यह अभियान और सघन हो जाता है। खासकर नवरात्र, दीपावली और होली में अधिकारी लगातार दुकानों का निरीक्षण कर सैंपल एकत्रित कर जांच को भेजते रहते ...