संतकबीरनगर, फरवरी 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के गागरगाड़ में अधिवक्ताओं के विरोध के बाद भी उप निबंधन कार्यालय का निर्माण शुरू करवाया गया जो मानक के अनुरूप नहीं है। स्थानीय लोग भवन निर्माण के गुणवत्ता पर लोग सवाल उठाने लगे हैं। तहसील क्षेत्र के गागरगाड़ में एक कार्य दाई संस्था द्वारा उप निबंधन कार्यालय का निर्माण लाखों की लागत से करवाया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि न तो मानक के अनुरूप ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और ना ही सीमेंट, बालू का ही अनुपात सही है। भवन के निर्माण को रोकने के लिए अधिवक्ता कार्य शुरू होने के बाद से ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन एक तरफ उनके धरना प्रदर्शन को नजर अंदाज कर कार्य करवाया जा रहा है, दूसरी तरफ मानक की अनदेखी की जा रही है। जिसको लेकर अब स्थानीय लोग सवाल उठाने लगे है...