संतकबीरनगर, अप्रैल 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिना पंजीयन के संचालित नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की भौहें तन गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सेमरियांवा क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की। इस दौरान कई केंद्रों पर रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं मिले। इस पर टीम ने द केंद्र को सील कर दो केंद्रों के संचालकों को नोटिस चस्पा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। टेमा रहमत स्थिति संस हास्पिटल की घटना को लेकर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दिनों सक्रिय हो गई है। कई दिनों से टीमें पंजीकृत व गैर पंजीकृत सेंटरों की जांच कर रही हैं। इसमें कई केंद्र तो सील हो चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राम रतन, एसीएमओ डा. शैलेंद्र कुमार सिंह व पटल सहायक...