गोंडा, अप्रैल 30 -- अलावल देवरिया, संवाददाता। मुजेहना विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलहरी में इंटरलॉकिंग का काम कराया गया है । काम किसके द्वारा कराया गया है, ग्रामीण पता लगाते रहे लेकिन किसी ने भी काम करना स्वीकार नहीं किया । अन्त में नाराज होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मानक विहीनै लगाई गई इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर मानक के अनुसार काम करने की मांग की। ग्राम पंचायत बेलहरी के ग्राम बड़की बेलहरी में सिद्धनाथ के घर से राम जियावन के घर तक लगभग डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग लगाई गई है। लगाई गई इंटरलॉकिंग सप्ताह भर में ही कई जगह से उखड़ गई है । दोनों सिरों पर लगे सीमेंट के ईंटे भी टूट रहे हैं । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुराने खड़ंजे को उखाड़ा नहीं गया है । उसी पर सीमेंट की इंटरलॉकिंग वाली ईंट बिछा दी गई है । घटिया किस्म की ईंट लगाई गई है । चुनाई के ...