पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के अंदर स्वास्थ्य विभाग ने मानक विहिन जांच केंद्रों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के मामले में दो अलग-अलग टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। गठित टीम में एक पदाधिकारी के नेतृत्व में दो सदस्य शामिल किए गए हैं। इस तरह से एक टीम में तीन सदस्य हैं। शहरी क्षेत्र में जांच केंद्रों की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांच के लिए तीन सदस्यीय अलग-अलग टीम है। गठित टीम में शामिल चिकित्सकों की टीम ने अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी निजी संस्थानों में जांच शुरु कर दी है। विभागीय जानकारी में जिले में 121 अल्ट्रासाउंड सेंटर रजिस्टर्ड हैं। लगभग इसी अनुपात में पैथोलॉजी जांच सेंटर भी संचालित हैं। गठित जांच टीम का उद्देश्य जिले में रजिस्टर्ड जांच केंद्रों के अलावा भी...