उन्नाव, अगस्त 3 -- बांगरमऊ। खंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के दो संस्थागत प्राथमिक स्कूलों की जांच की। जांच में दोनों स्कूल के भवन सहित अन्य व्यवस्थाएं मानक के विपरीत पाई गईं। एबीएसए ने संचालकों को स्कूल बंद कर बच्चों को नजदीकी बेसिक स्कूल में पंजीकृत कराने की नोटिस दी है। प्रदेश के शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देशानुसार एबीएसए देवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के गोल्हुवापुर गांव स्थित गैर मान्यता प्राप्त पी एल पब्लिक मेमोरियल स्कूल और खार पुरवा गांव में संचालित मान्यता प्राप्त मां सरस्वती ज्ञान मंदिर का औचक निरीक्षण किया। जांच में दोनों स्कूल में बच्चे टिन शेड के नीचे पढ़ते पाए गए और मानक के अनुरूप बाउंड्री वॉल, शौचालय व खेल मैदान आदि व्यवस्थाएं नदारद मिलीं। एबीएसए ने दोनों स्कूल के संचालकों को नोटिस जारी कर विभागीय मानक के अनुरूप व्यवस...