अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। भारतीय मानक ब्यूरो के संयोजन में कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज में गुरुवार को मानक विज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। विशेषज्ञों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को आभूषण, आग बुझाने वाले सिलेंडर, पानी की बोतल की गुणवत्ता, गैस चूल्हे, स्कूल बैग व विभिन्न प्रकार के हेलमेट की जानकारी दी। क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। हिमांशु आर्य, विवेक सैनी, कनिष्क, दीपांशु, आलिया नाज व रिवेश कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता। भारत मानक ब्यूरो के मेंटर संतराम सिंह यादव ने बताया भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामलों के विभाग के तहत भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, जो उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार का एक उपक्रम है। यह भारत का राष्ट्रीय मान...