हल्द्वानी, फरवरी 15 -- भीमताल। नगर के केंद्रीय विद्यालय भीमताल में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीआईएस के रिसोर्स पर्सन दीपक कुमार ने छात्र छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था है। आईएसआई और सीआरएस हॉलमार्क गुणवत्ता व सुरक्षा की गारंटी है। बताया कि मानक लेखन प्रतियोगिता में सना टम्टा, हिमालिका सिंह, यशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें एक हजार रुपये पुरस्कार राशि दी गई। दूसरे स्थान पर रही स्नेहा भारती, वैशाली कपिल, पलक को 750 रुपये और तीसरे स्थान पर रहे वेदांत मठपाल, चेतन भगत और निष्ठा को 500 रुपये की धनराशि दी गई। पीयूष, गौरव और ध्रुव तिवार...