हापुड़, फरवरी 13 -- भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद द्वारा स्टैंडर्ड क्लब दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 बी के छात्र वंश ने प्रथम, कक्षा 9 बी के छात्र विशेष कुमार ने द्वितीय व कक्षा 10 ए के छात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक हजार रुपये,गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को साढे़ सात सौ रुपये और एक सिलवर मैडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उप प्रधानाचार्य डॉक्टर ऋषिपाल ने छात्रों को जीवन में आगे बढने रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्रधानाचार्य ने छात्रों के समक्ष भारतीय मानक ब्यूरो की समाज में उपयोगिता और उसके लक्ष्यों को पुरा करने में स्टैंडर्ड क्लब के यो...