शामली, जुलाई 19 -- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्टील ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री कुमार कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। इस दौरान बिन आईएसआई मार्क वाले 200 निर्मित ड्रम पकड़े गए। गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन मानते हुए टीम ने अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) के तहत यह कार्रवाई की है। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे बीआईएस के ज्वाईंट डायरेक्टर सचिन सिंह, नीलम सिंह एचएमआर श्रीकांत मिश्रा के अनुसार निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंपनी 20 लीटर और 25 लीटर क्षमता के स्टील ड्रम का निर्माण कर रही थी, जो कि आईएस 2552-1989 मानक के अंतर्गत आते हैं। लेकिन ये ड्रम आईएसआई चिह्न (बीआईएस प्रमाणन) के बिना ही बनाए जा रहे थे। यह सीधा-सीधा गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन है। बीआईएस अधिनियम, 2016 के तहत यह कार्रव...