कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर देहात, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडियेट की 18 फरवरी से प्रस्तावित परीक्षा को लेकर जिले में 79 परीक्षा केन्द्रों का प्रस्ताव किया है। हालांकि बोर्ड की ओर से जारी की गई अनंतिम सूची में कई केन्द्र खुद बोर्ड के मानक पर खरे नहीं उतरते फिर भी केन्द्र बन गये हैं। अब डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों, अभिभावकों आदि से 4 दिसंबर तक आपत्ति देने का समय दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिये इस बार जिले में परीक्षार्थियों की संख्या बीते साल से करीब दो हजार कम हुई है। इसके बाद भी बोर्ड ने पिछले साल की संख्या के बराबर 79 परीक्षा केन्द्रों का प्रस्ताव किया है। रविवार की देर रात बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड की गई सूची जिले में सोमवार को जारी की गई। बोर्ड की सूची में इस बार भी कई अमानक विद्यालय परीक्षा केन्द्र की सूची में शामिल ...