मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- परिवहन विभाग ने मानक पूरे न करने वाले 46 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किया है। इन वाहनों की फिटनेस खत्म हो गई है। इस संबंध में संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया गया है। वहीं फिटनेस और दस्तावेज खत्म होने पर उक्त वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए कहा है। शासन ने अनफिट स्कूली वाहन और डग्गामार वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। अब परिवहन विभाग के द्वारा उक्त डग्गामान वाहन और अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। परिवहन विभाग में करीब 747 स्कूली वाहन पंजीकृत है। इनमें से 46 स्कूली वाहनों की फिटनेट खत्म पायी गई है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने 46 फिटनेस समाप्त एवं आयु पूर्ण कर चुके स्कूली वाहनों की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कराने व पंजीयन चिन्ह निरस्त कराने...