रांची, नवम्बर 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 से 28 नवंबर तक राज्य भर में स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाया जाएगा। राज्य स्तर पर अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। यह निर्णय सोमवार को नेपाल हाउस स्थित सचिवालय में आयोजित स्टेट ब्लड ट्रांस्फ्यूजन काउंसिल (एसबीटीसी) की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरुकता फैलाई जाए और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को जनआंदोलन का रूप देना होगा। उन्होंने कहा कि जिस ब्लड बैंक में कोई कमी है, उसे तत्काल पूरा किया जाए। जो मानकों पर खरा नहीं उतरेंगे, उन्हें बंद कर दिया जाएगा...