सोनभद्र, अक्टूबर 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नए नियमों के तहत निजी अस्पतालों और क्लीनिकों का पंजीकरण कराया जा रहा है। विभाग के पास कुल 106 अस्पतालों का पूर्व में पंजीकरण किया गया है। इन अस्पतालों को नए नियम के तहत नवीनीकरण कराना था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी 29 अस्पतालों ने ही नए नियमों के तहत पंजीकरण नहीं कराया है। यह अस्पताल मानक पूरा किए बिना ही संचालित किए जा रहे हैं। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 70 अस्पताल व 36 निजी क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। विभाग की तरफ से इन अस्पतालों का नए नियम के तहत नवीनीकरण कराया जा रहा है, लेकिन अब तक 57 अस्पताल व 20 क्लीनिक ने ही मानक के अनुसार पंजीकरण कराया है। जिले में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से निजी अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। जिनके ऊपर बी...