बलरामपुर, दिसम्बर 3 -- बलरामपुर संवाददाता जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी केंद्र सूची पर घमासान मचा हुआ है। अमानक कॉलेजों को केंद्र सूची में शामिल करने व मानक वाले पुराने कॉलेजों को बाहर किए जाने के मामले को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं। हालाकि चार दिसंबर तक ऐसे कॉलेजों को मौका दिया गया है,जो किसी वजह से परीक्षा केंद्र सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले के 170 विद्यालय में 61 स्कूलों को प्रस्तावित केंद्र बनाया गया है। इस 61 केंद्र सूची में राजकीय हाई स्कूल बहादुरगंज राजकीय हाई स्कूल महाराजगंज तराई राजकीय स्कूल बालापुर व मौलाना अब्दुल कलाम आजाद हाई स्कूल घासीपोखरा को पहली बार बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची में शामिल किया गया है। इसके पहले इन्हें बोर्ड परीक्षा केंद्र में कभी शामिल नहीं किया गया है। वही ...