देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पैथालाजी की जांच इक्वास की जांच में शत प्रतिशत मानक पर खरी उतरी है। जांच रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज की जांच को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। यहां के जांच की गुणवत्ता बेहतर साबित हुई है। यह गर्व की बात है। इक्वास द्वारा हर तीन माह पर मेडिकल कॉलेज के पैथालाजी जांच की गुणवत्ता को परखा जाता है कि यहां के जांच के स्तर के बारे में रिपोर्ट दी जाती है। मेडिकल कॉलेज के पैथालाजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम द्वारा रक्त और रक्त घटकों के जांच की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रयास किए रहे हैं। नवंबर माह माह पैथालाजी की जांच के लिए इक्वास की ओर से नमूना लेकर रास्थान के संतोकबर दुर्लभजी मेडिकल हास्पिटल जयपुर भेजा गया। वहां से रिपोर्ट आई है, जिसमें मे...