महाराजगंज, अगस्त 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पंजीकरण कराकर मानक नही पूरा कर रहे हास्पिटलों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिला प्रशासन की सख्ती पर स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। पंजीकरण कराने में प्रस्तुत दस्तावेज के हिसाब से हास्पिटलों की जांच होगी। इसके लिए टीम का गठन कर किया है। टीम क्लीनिक से लेकर नर्सिंग होम की जांच करेगी। मानक पूरा नहीं कर रहे हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई होगी। सीएमओ कार्यालय में जिले के 89 संचालकों ने हास्पिटल और 11 क्लीनिक का पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने के लिए संचालकों ने डॉक्टर की डिग्री से लेकर मानक पूरा करने के हर दस्तावेज जमा किया है। लेकिन अधिकांश हास्पिटल सिर्फ अभिलेख में ही मानक पूरा कर रहे है। रजिस्ट्रेशन में नामित डॉक्टर हास्पिटल में उपस्थित नही रह रहे हैं। उनकी जगह दूसरे डॉक...