गाजीपुर, नवम्बर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में बिना मान्यता के धड़ल्ले से कोचिंग का संचालन हो रहा है। यही नहीं कोचिंग संचालक मानकों को भी पूरा नहीं कर रहे हैं। हालत यह है कि जिले में सिर्फ 13 कोचिंग संचालकों ने ही मान्यता लिया है। जबकि अन्य बिना मान्यता के ही संचालित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग की तमाम बंदिशों के बावजूद जनपद में अवैध कोचिंग सेंटरों की भरमार है। यहां बिना पंजीयन के काफी संख्या में कोचिंग सेंटर खुले हैं। लेकिन उन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। वर्ष 2016 में 38 कोचिंग सेंटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन, जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया भी था, उन्होंने भी नवीनीकरण नहीं कराया। स्थिति यह है कि मौजूदा समय में केवल 13 कोचिंग सेंटर ही रजिस्टर्ड हैं। जबकि सरकार ने कोचिंग सेंटरों के लिए पंजीकरण...