गंगापार, दिसम्बर 1 -- बहरिया क्षेत्र के गोरापुर से बलीपुर सम्पर्क मार्ग का मानक के विपरीत निर्माण पर ग्रामिणों ने विरोध किया। जानकारी के अनुसार गोरापुर जनता इंटर कालेज के बगल से गुजर रही सम्पर्क मार्ग का निर्माण हो रहा है जो बलीपुर गांव के लिये जा रही है। इस रोड के निर्माण में गिट्टी काली करके के डाल दिया जा रहा है जिसको ग्रामीणों ने अपने पैरों से खुरच करके सड़क से हटाया तो सारी गिट्टी भरभरा कर हट जा रही है। जैसे गिट्टी को काला रंग डाल कर छोड़ दिया गया हो। इस गिट्टी पर डामर का कोई नामोनिशान नही है। ग्रामिणों ने विरोध किया तथा सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विरोध करने वालों में रामसजीवन पटेल, महादेव पटेल, रामसुमेर गौतम, रामफल पटेल, नरेश गौतम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...